न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा की। इसमें उन्होंने राशन का उठाव नहीं करने वाले कार्ड धारियों का राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से पोटका, पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला समेत पूरे जिले भर में 16691 से अधिक राशन कार्ड धारियों ने राशन नहीं उठाया। उनका राशन कार्ड जप्त किया जाएगा। 23312 कार्ड धारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 6 महीने से राशन नहीं उठाया है।डीसी ने निर्देश दिया कि पोटका, पटमदा, बोड़ाम समेत सभी प्रखंडों में 16 से 30 जुलाई तक राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने और कार्ड रद्द करने के लिए कैंप लगाया जाएगा।