न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची के जेल चौक से 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। किशोर का नाम संदीप मुखर्जी है। वह 11 दिनों से लापता है। परिवार वालों ने किशोर को हर तरफ खोजा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। मामले की शिकायत सोमवार को पुलिस से की गई है। कोकिला मुखर्जी ने बताया कि उसका बेटा संदीप 1 जुलाई को घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया। संदीप की बहन सोनम का भी रो रो कर बुरा हाल है। संदीप के पिता कि कई साल पहले मौत हो गई थी। संदीप भी विक्षिप्त है।