Home > Crime > जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर समेत शहर के चार लोग साइबर ठगी के हुए शिकार, साइबर थाने में केस दर्ज

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर समेत शहर के चार लोग साइबर ठगी के हुए शिकार, साइबर थाने में केस दर्ज

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार को चार लोग साइबर ठगी के शिकार हुए बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में इन मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। पहला मामला छोटा गोविंदपुर के सतीश कुमार का है। सतीश कुमार को साइबर ठगों ने कहा कि उनकी बिजली काट दी जाएगी। बिजली का बिल जमा करें। सतीश को पट्टी पढ़ा कर साइबर ठगों ने उनसे रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करवाया और उसकी आईडी ले उस पर ₹
10 रुपए का भुगतान कराया। इसके बाद सतीश के खाते से 11 हजार 399 रुपए पार कर दिए। इसी तरह बिरसा नगर संडे मार्केट के पास रहने वाले शुभाजन साहू को साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर एसी बेचने के उनके विज्ञापन के नाम पर ठग लिया। शुभम साहू ने ओएलएक्स पर एसी बेचने का विज्ञापन डाला था। फोन कर साइबर ठग ने एसी खरीदने को कहा। शुभाजन के व्हाट्सएप पर 1रुपए का पेमेंट करने का लिंक भेजा। शुभाजन ने जैसे ही एक रुपए का पेमेंट किया उनके खाते में 2 रुपए आ गए। इस तरह लालच में आकर उन्होंने 6000 रुपए का पेमेंट किया। पर इस बार उनके खाते में रुपए नहीं आए। ठग ने दोबारा पेमेंट को कहा तो शुभाजन ने फिर पेमेंट कर दिया। उनके खाते से 6000 रुपए कट गए। इस तरह साइबर ठगों ने उनके खाते से कुल 62 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली। गोलमुरी के हिंदू बस्ती के रहने वाले परमजीत कौर को ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर निशाना बनाया। ठग ने उनके खाते से 63455 रुपए की ठगी की है। गोलमुरी के नामदा बस्ती के रहने वाले रवि शंकर फ्लिपकार्ट से सामान मंगाया था। सामान वापस करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर देख कर फोन किया तो उधर से साइबर ठग ने जानकारी भरने के नाम पर उनके खाते से ₹44000 रुपए की ठगी कर ली।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!