न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में शनिवार को बकरीद को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। मानगो इलाके में उलीडीह, मानगो और आजाद नगर थाना पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च की शुरुआत मानगो चौक से हुई। मानगो चौक से पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान न्यू पुरुलिया रोड होते हुए चेपापुल पहुंचे। चेपापुल से ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए वापस मानगो चौक पहुंचे। इसके अलावा, परसुडीह, बागबेड़ा, कदमा, शास्त्री नगर, साकची आदि इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया। बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए। डीसी विजया जाधव ने 120 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। यह मजिस्ट्रेट सुबह से ही तैनात हो जाएंगे। डीसी विजया जाधव ने सभी से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से सभी की भावना का ख्याल रखते हुए पर्व मनाएं। जिला प्रशासन ने इससे पहले सभी थानों में शांति समिति की बैठक भी की थी। ताकि, बकरीद का त्यौहार सकुशल मनाया जा सके।