न्यूज़ बी, रिपोर्टर : जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भर्ती आदित्यपुर की महिला मरीज निर्मला देवी का ऑपरेशन का जख्म नहीं सूख रहा है। यहां ठीक से इलाज नहीं होने का परिजनों ने आरोप लगाया। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया। डॉक्टर से कहा कि वह उसकी मरीज को टीएमएच रेफर कर दें। वह लोग अब टीएमएच में इलाज कराएंगे। ताकि, उनकी मरीज ठीक हो जाए। परिजनों का आरोप है कि एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को रेफर करने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर परिजनों ने शनिवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार और उप अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से मामले की शिकायत की है। डॉक्टर महिला मरीज को रेफर नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोमवार को डॉ शिखा रानी आएंगी। तब देखा जाएगा। परिजनों का कहना है कि इस बीच उनकी मरीज की हालत बिगड़ गई तो क्या होगा। मरीज को काफी परेशानी है। उसे दर्द है। निर्मला एमजीएम के गायनिक वार्ड में भर्ती हैं। वह 24 जून को भर्ती हुई थीं। उसी दिन उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ। लेकिन तब से अभी तक जख्म नहीं सूखा है। निर्मला देवी ने बताया कि उनका ऑपरेशन डॉ शिखा रानी ने किया था। लेकिन अब वह यह नहीं बता रहे हैं कि जख्म ठीक हो सकेगा। महिला मरीज ने बताया कि डॉ शिखा रानी कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि कब जख्म सूखेगा। निर्मला देवी ने बताया कि दो डॉक्टर आपस में बात कर रहे थे कि निर्मला देवी के जख्म की बैंडेज ठीक तरीके से नहीं की गई। इसीलिए जख्म नहीं सूख रहा है। निर्मला देवी ने कहा कि यह डॉक्टरों की लापरवाही है। परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार और उप अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से भी शिकायत कर मरीज को टीएमएच रेफर करने की मांग की है। ताकि, उसका अच्छे से इलाज हो सके।