Home > UP > कौशांबी : उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ससुराल वाली ग्राम पंचायत का बदलेगा नाम, अफजलपुरवारी से होगा शिवपुरवारी

कौशांबी : उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ससुराल वाली ग्राम पंचायत का बदलेगा नाम, अफजलपुरवारी से होगा शिवपुरवारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: दिल्ली की संसद पर आतंकी हमले के बाद अफ़ज़ल गुरू भले ही साल 2013 में चर्चा में आया हो मगर, सैकड़ों साल पुराने गांव अफजलपुर वारी के लोग गांव के नाम से अफजल शब्द हटाने पर आमादा हैं। जिस अफजल के नाम पर गांव का नाम पड़ा होगा, हो सकता है वह नेकनाम रहा हो। मगर, अब लोग अपने गांव को अफजलगुरू के नाम से जोड़ कर इसका नाम बदलने जा रहे हैं। जिला पंचायत में गांव का नाम बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है। मंजूर होने के बाद इसे सरकार को भेजा जाएगा। बस, सरकार की हरी झंडी मिलते ही गांव शिवपुरवारी में तब्दील हो जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह ने रखा है प्रस्ताव
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल इसी ग्राम पंचायत में है। ज़िला पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सदस्य तूफान सिंह यादव ने जिला पंचायत की बैठक में ग्रामसभा का नाम अफजलपुरवारी से बदलकर शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव रखा है। अभी इस पर कोई फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन प्रस्ताव स्वीकार कर सदन की कार्यवाही में इसे शामिल कर लिया गया है। जिस ग्राम पंचायत का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया है, उसी ग्राम पंचायत में उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ससुराल है।
गांव के नाम से हट जाएगा आतंकी नाम
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बताया कि नाम बदलने के लिए वार्ड नंबर 12 के सदस्य तूफान सिंह यादव ने सदन की बैठक में प्रस्ताव दिया था। जिसको स्वीकार कर लिया गया है। उस ग्राम पंचायत का नाम अफजलपुरवारी था, जिसको बदल कर शिवपुरवारी नाम रखना है। प्रस्ताव को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुचाएंगे। उन्होंने तर्क दिया कि अफजलपुरवारी एक आतंकी नाम आता था, तो हम लोग उसको एक हिंदुत्व नाम देना चाहते हैं। इस लिए ग्राम सभा का नाम बदल कर शिवपुरवारी रखेंगे। आगे कहा कि पहले भी शिवपुरवारी नाम था।
जिला हेडक्वार्टर से 30 किलोमीटर दूर है अफजलपुर वारी गांव
जनपद मुख्यालय से अफजलपुरवारी ग्राम सभा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। इस ग्राम पंचायत में पांच मजरे हैं और पांच हजार की आबादी है। केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी मौर्य का मायका खूजा इसी ग्राम पंचायत का हिस्सा है। खुजा गाँव के लोग भी इस फैसले से खुश है। प्रमोद कुमार और शिव बोधन ने इस प्रस्ताव का स्वगत किया है। कहा कि अफजलपुरवारी अफजल गुरु के नाम से है, ये बदल जा रहा है तो अच्छी बात है। दूसरी तरफ अफजलपुरवारी ग्राम सभा के रहने वाले राजेन्द्र सोनी का कहना है की गांव का नाम नहीं बदलना चाहिए, इससे हम लोगो को बहुत दिक्कत होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!