न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह कृषि बाजार समिति में गुरुवार को कारोबारियों ने गुरुवार को एक बैठक की। इस मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा पैक एवं लेवल युक्त खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी लगाने का विरोध हुआ। व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय ठीक नहीं है। व्यापारी इसका हर लेवल पर विरोध करेंगे। इस मीटिंग में व्यापारियों के साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि और कैट के पदाधिकारी भी शामिल हुए। व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने प्री पेड और प्री लेवल अनाज पर 5% जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। केंद्र सरकार ने यह सिफारिश मान ली है। 18 जुलाई से इस आदेश को लागू कर दिया जाएगा। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। बैठक के दौरान व्यापारियों ने देश की 80 फीसद जनता पर आर्थिक बोझ बढने, इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलने और महंगाई चरम पर जाने की बात कही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि होलसेल और रिटेल व्यापारियों की भी एक बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी और जीएसटी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की जीएसटी लागू होने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा।