Home > Crime > जमशेदपुर : मानगो में नगर निगम ने शुरू किया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, स्टेट बैंक से जूस विक्रेता को दिलाया ₹50000 का ऋण

जमशेदपुर : मानगो में नगर निगम ने शुरू किया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, स्टेट बैंक से जूस विक्रेता को दिलाया ₹50000 का ऋण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में नगर निगम ने आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 14 जुलाई तक चलेगा। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 14 जुलाई तक मानगो के ज्यादा से ज्यादा फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक से लोन दिलाया जाएगा। गुरुवार को मानगो चौक पर जूस बेचने वाले फुटपाथ विक्रेता शंभू साहू को मानगो भारतीय स्टेट बैंक की मानगो शाखा से 50 हजार रुपए का कर्ज दिलाया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि पीएम स्व निधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक से ऋण दिलाया जा रहा है। अब तक कई पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये और 20 हजार रुपए का लोन दिलाया गया है। तीसरे चरण में शंभू साव को पहले लाभ के तौर पर 50 हजार रुपए का लोन मिला है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शेखर कुमार ने कहा कि 14 जुलाई से पहले ही बैंक में पड़े सभी लंबित आवेदनों का निपटारा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!