न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया रोड पर टाटा स्टील कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत 12 लाख रुपए का सामान पार कर दिया है। चोरी के इस मामले में कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने टाटा स्टील के कर्मचारी मोहम्मद असद उल्लाह के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिल जाता है तो उसके आधार पर चोरों को पकड़ने में आसानी रहेगी।
टाटा स्टील के कर्मचारी मोहम्मद असद उल्लाह ने पहले पुलिस और पत्रकारों को बताया था की नगदी व जेवरात समेत 15 लाख रुपए की चोरी कर ली गई है। बाद में उन्होंने जब आवेदन दिया तो पुलिस को बताया कि नगदी व जेवरात समेत लगभग 10 से 12 लाख रुपए के बीच का सामान चोरी गया है। टाटा स्टील कर्मी मोहम्मद असद उल्लाह ने मामले की शिकायत कदमा थाने में की थी। इसके बाद कदमा थाना पुलिस उनके घर पहुंची। बताते हैं कि मोहम्मद असद उल्लाह पत्नी के साथ बेटी को लाने डीएवी स्कूल गए थे। घर लौटे तो देखा उनके घर का ताला टूटा पड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहम्मद असद उल्लाह ने पुलिस को बताया कि नकदी और जेवरात समेत 15 लाख रुपए रुपए की चोरी हुई है।