न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लांड्रिंग के एक मामले में मोबाइल कंपनी बनाने वाली चाइनीज कंपनी विवो के खिलाफ जांच कर रही है। कंपनी ईडी ने उत्तर भारत के 44 आउटलेट्स पर छापामारी की है। विवो के साथ ही उसके कुछ सहयोगी कंपनियां भी ईडी के निशाने पर है। यह छापामारी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के अलावा दक्षिण के कुछ राज्यों में भी हुई है। सूत्रों का कहना है कि प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। सरकार को पता चला था कि दो चीनी शेयर होल्डर्स ने फर्जी कागजात जमा कराए हैं और उन्होंने फर्जी पता भी दिया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की थी। बाद में इसे सीबीआई को सौंपा गया। अब इस आईडी को सौंप दिया गया है। कश्मीर में चीन की इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर भी जांच के घेरे में है।
शाऊमी इंडिया की 5500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने का हुआ था आदेश
ईडी ने पिछले साल शाओमी इंडिया मामा स्मार्टफोन कंपनी की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। उसकी 5500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करने का आदेश था। स्वामी ने ईडी के इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में रिट दायर की है। यहां मामला चल रहा है।
स्मार्टफोन मार्केट में है चाइनीस कंपनी का दबदबा
भारत के स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों चाइनीस कंपनी का दबदबा है। इन कंपनियों में शाओमी और विवो के अलावा ओप्पो भी शामिल है। इन कंपनियों पर टैक्स चोरी, रेगुलेटरी फाइलिंग और अन्य मामलों में अनियमितता का आरोप है।