न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वह जब पटना में राबड़ी देवी के आवास में सीढ़ी चढ़ रहे थे तो अचानक पैर फिसल गया और गिर गए। उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है, कमर में भी चोट आई है। लालू प्रसाद को कंकड़बाग के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके कंधे पर प्लास्टर चढ़ाया गया। इसके बाद उन्हें घर लाया गया।