न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इन दिनों जमशेदपुर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ रही हैं। रोज बाइक चोरी हो रही है। शायद ही शहर का कोई कोना हो जहां से बाइक चोरी नहीं हो रही हो। पुलिस का काम सिर्फ एफआईआर दर्ज करना ही रह गया है। न तो चोर पकड़े जा रहे हैं और ना ही बाइक बरामद हो रही हैं।
बिष्टुपुर के निक्को पार्क से बाइक चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क के पास से परसुडीह के शांति नगर के रहने वाले रंजन कुमार सिन्हा की बाइक चोरी चली गई है। रंजन कुमार सिन्हा के आवेदन पर रविवार को बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसी तरह, एग्रिको के रहने वाले पंकज प्रसाद की बाइक जुबली पार्क के गेट के पास से चोरी चली गई है। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि जब से टाटा स्टील की तरफ से जुबली पार्क के अंदर बाइक ले जाने पर रोक लगाई गई है। लोगों को अपनी बाइक गेट के बाहर ही खड़ी करनी पड़ती है। तब से यहां चोरी की वारदात बढ़ गई है। पुलिस बाइक चोरों पर लगाम नहीं कस पा रही है। आए दिन जुबली पार्क और आसपास के इलाके से बाइक चोरी हो रही है।
पदमा रोड की रहने वाली महिला के गले से सोने की चेन छीनी, प्राथमिकी
गोलमुरी थाना क्षेत्र के पदमा रोड की रहने वाली महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई है। पद्मा रोड की रहने वाली महिला अर्चना सिंह के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दाईगुट्टू के पास से चलती टेंपो से सिगरेट का कार्टून चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, भेजा गया जेल
मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुट्टू के पास चलती टेंपो से सिगरेट चोरी करता एक युवक मोनू उर्फ आफताब रविवार को गिरफ्तार हुआ है। आफताब आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है। पुलिस ने आफताब को जेल भेज दिया है। आफताब दाई गुट्टू के रहने वाले दीपक साहू का सिगरेट का कार्टून चोरी कर रहा था।
कमलपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में रसिक नगर में की छापामारी
कमलपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में रविवार को छापामारी की है। यह छापामारी बोड़ाम थाना क्षेत्र के रसिक नगर में की गई। रसिक नगर के रहने वाले बबलू गोराई के खिलाफ कमलपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
जुगसलाई की महिला के साथ कई लोगों ने की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
जुगसलाई की रहने वाली महिला हिना परवीन के साथ मारपीट की गई है। हिना परवीन जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी की रहने वाली हैं। मारपीट कोवाली के हल्दी पोखर में की गई है। पुलिस ने हिना के आवेदन पर चांद, सोनी और कल्लू समेत 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी तरफ, इसी मामले में हल्दीपोखर के रहने वाले चांद के आवेदन पर पुलिस ने जुगसलाई की रहने वाली हिना और सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपी जुगसलाई के रहने वाले हैं।
गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के केंदुआपाल में पोल्ट्री फार्म के करीब बहरागोड़ा के युवक से लूटपाट, प्राथमिकी
गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के केंदुआ पाल में मुर्गा पोल्ट्री फार्म के पास बहरागोड़ा के रहने वाले व्यक्ति कमलेंद्र पैरा से लूटपाट हुई है। इस मामले में कमलेंद्र पैरा के आवेदन पर पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।