न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई का चूना भट्ठा इलाके की महिला ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बरसात में घरों में पानी घुसने की शिकायत की। महिला ने शिकायत तब की जब मंत्री जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने गए थे। महिला ने कहा कि उनके इलाके का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है। बरसात का पानी नहीं निकलता। जुगसलाई नगर परिषद के विशेष अधिकारी जेपी यादव से कई बार शिकायत की गई। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। घरों में पानी घुस जाने से सारा सामान खराब हो जाता है। घर कमजोर हो जाता है। महिला की शिकायत सुनकर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह नगर परिषद के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराएंगे।