जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा रिद्धि सिद्धि अकादमी -संजय कुमार गुप्ता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी की जनता हुई आह्लादित। भरवारी स्थित रिद्धि सिद्धि अकादमी की स्थापना आज पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की पुत्रियों हृदय कणिका रिद्धि सिद्धि के कर कमलों के द्वारा हुआ। इस भव्य समारोह की साक्षी कौशांबी की जनता हुई। आज पूरे जिले से इस उद्घाटन समारोह के लिए स्कूलों के प्रबंधक, प्राचार्य, छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे। रिद्धि सिद्धि अकादमी की स्थापना का सबने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। कौशांबी के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन रहा। क्योंकि इस प्रकार की एकेडमी की स्थापना छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को मजबूत स्तंभ प्रदान करेगी। क्योंकि, जहां छात्र एवं छात्राएं दूरदराज अध्ययन के लिए जाते हैं और हर प्रकार की मुसीबतों का सामना करते हैं। वहीं, इस प्रकार की स्थापना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। संस्थान में एक दिवसीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं जैसे एसएससी, जीडी, यूपीपी, यूपीएसआई, टेट, सुपर टेट, पेट, एसएसबी, एनडीए, सीडीएस, एयरफोर्स, नेवी, एएफसीएटी, एमएनएस के साथ-साथ जी मेंस, एडवांस आईआईटी जी, नीट फॉर मेडिकल कोर्सेज के साथ-साथ फाउंडेशन एवं प्री फाउंडेशन की क्लासेस उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि येन केन प्रकारेण डिग्री प्राप्त करना कभी भी शिक्षा की मजबूत नींव व सुनहरे भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता। शिक्षा की नींव सतत परिश्रम और योग्य शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाओं की शिक्षण व्यवस्था से है। इस प्रयोजन हेतु रिद्धि सिद्धि अकादमी प्रतिबद्ध है और सदैव छात्रों के हित में कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर केपीएस फाउंडर देव बाबू गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीणा, नगर पालिका परिषद प्रशासक दीपेंद्र यादव, पिंटू कुशवाहा संस्थान के डायरेक्टर डॉ मयंक कुमार मिश्रा, केपीएस प्रिंसिपल विजय चौहान, केपीएस वाइस प्रिंसिपल रत्नाकर शर्मा, किडजी प्रिंसिपल अनुपमा जायसवाल, एनडी वाइस प्रिंसिपल गायत्री चावला, सूरज यादव, सचिन त्रिपाठी, योगेश मौर्या, पितांबर लाल केसरवानी, गंगा प्रसाद, जगदीश शिवहरे, जीपा रामनरेश पासी, पवन त्रिपाठी, चंद्रदत्त शुक्ला, समाज सेवी पिंटू जयसवाल, रमेश अग्रहरी, पिंटू कुशवाहा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।