Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : साकची बाजार में दुकानदारों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को किया सम्मानित, बन्ना बोले किराए पर स्टे के बाद आगे की लड़ाई जारी

जमशेदपुर : साकची बाजार में दुकानदारों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को किया सम्मानित, बन्ना बोले किराए पर स्टे के बाद आगे की लड़ाई जारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में साकची समेत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, बारीडीह आदि सैरात बाजार में दुकानों के बढ़े हुए किराए पर डीसी के स्टे लगाए जाने के बाद दुकानदार काफी खुश हैं। आज साकची बाजार में दुकानदारों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आमंत्रित किया था। बन्ना गुप्ता बिष्टुपुर में माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित इंटक के सम्मेलन में भाग लेने के बाद सीधे साकची बाजार पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही दुकानदारों ने साकची गोल चक्कर पर पटाखे फोड़ कर उनका स्वागत किया। इसके बाद बन्ना गुप्ता को फूल माला पहनाकर उनके जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुकानदार सैरात बाजार में दुकानों का किराया बढ़ने के बाद उनसे मिले थे। किराया बेतहाशा बढ़ा दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात की थी। किराया एसडीएम ने बढ़ाया था। इसको डीसी ने स्टे कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्टे ही काफी नहीं है। आगे चलकर इसमें और लड़ाई लड़नी होगी। अभी यह पूरी तरह से जीत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को वाजिब रेंट लगाना होगा। इस मौके पर साक्षी बाजार में साक्षी रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी और दुकानदार मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!