बढ़े हुए किराए की समीक्षा के लिए डीसी ने बनाई 6 सदस्य कमेटी, जल्द शॉपिंग होगी रिपोर्ट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के सैरात बाजारों में दुकानों का किराया बढ़ा दिया गया था। दुकानदारों का आरोप था कि किराया कई गुना बढ़ाया गया है। इस बढ़े हुए किराए पर शनिवार को डीसी विजया जाधव ने स्टे लगा दिया है। दुकानदारों ने किराए को कम करने की मांग को लेकर डीसी की कोर्ट में अपील की थी। इसी अपील की सुनवाई करते हुए डीसी विजया जाधव ने यह फैसला लिया है। डीसी ने बढ़े हुए किराए की समीक्षा के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बना दी है।
एडीएम व एसडीओ के अलावा बाजार समिति के दो अध्यक्ष भी हैं शामिल
इस कमेटी में एडीएम एनके लाल, एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीसी सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और साकची व कदमा के सैरात बाजार समिति के अध्यक्ष शामिल हैं। कमेटी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद डीसी आगे का फैसला लेंगी।
जेएनएसी वसूले की दुकानों का किराया
गौरतलब है कि जमशेदपुर में साकची, बारीडीह, कदमा, सोनारी, बर्मामाइंस आदि सैरात बाजारों की दुकानों से पहले टाटा स्टील किराया वसूलती थी। अब इन सैरात बाजारों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के हवाले किया गया है। इसी के बाद जिला प्रशासन ने कमेटी बनाकर किराया निर्धारण किया था। दुकानदारों का कहना है कि जिन का किराया 28 रुपए प्रति माह था उनसे 5000 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक किराया मांगा जा रहा है। डीसी के बढ़े किराए पर स्टे लगाने के बाद इसका श्रेय लेने की होड़ भी लग गई है। प्रदेश के एक मंत्री इसका श्रेय लेने की कोशिश में है। जबकि जिला प्रशासन की तरफ से महीने भर पहले ही कहा गया था कि दुकानदार डीसी की कोर्ट में अपील करें। तो इस पर फैसला किया जाएगा।