न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी ज़िले में रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने से हड़कंप मच गया है। एक साल पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था। एक साल पहले बने हुए ओवरब्रिज में दरार आने से भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही है।
यह दरार सिराथू तहसील क्षेत्र के सयारा स्थित महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवरब्रिज में आई है। यहां खंभा नंबर 17,18 के ऊपर ब्रिज में दरार आ गई है। ओवरब्रिज के नीचे सो रहे रामबाबू ने बताया की एक ट्रक खराब हो गया था। उसने जैक लगाया तो गिट्टी नीचे गिरने लगी और दरार आ गई। केवल ट्रक में जैक लगाने से ओवरब्रिज में दरार आने की बात कुछ अटपटी लग रही है। क्या इस ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही हुई है। या फिर यह ओवरब्रिज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। यह तो जांच का विषय है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले में बने ओवरब्रिज योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आइना दिखा रहा है। ओवरब्रिज में दरार मामले में सेतु निगम के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कर पीडब्ल्यूडी विभाग पर ठीकरा फोड़ रहे है, तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सेतु निगम को ज़िम्मेदार बता रहे है। हालांकि दोनों विभाग के अधिकारी मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनका कर दिया।