Home > India > आज मनाई जा रही है हजरत अली की शादी की सालगिरह, आयोजित हो रहे हैं कसीदा समारोह

आज मनाई जा रही है हजरत अली की शादी की सालगिरह, आयोजित हो रहे हैं कसीदा समारोह

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के वसी हजरत अली की शादी की सालगिरह शुक्रवार को देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर शिया मुसलमानों ने इमाम की नजर दिलाई और घरों में अच्छे पकवान बनाए गए। हर तरफ खुशी का समा है। कसीदा की महफिल का भी आयोजन किया गया है। महफिल में पंजतन पाक की शान में कसीदे पढ़े गए। शादी की सालगिरह का यह त्यौहार दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, हरदोई, बस्ती, कौशांबी, इलाहाबाद, फतेहपुर समेत सभी जिला में मनाया गया। इसके अलावा, झारखंड में जमशेदपुर, रांची, पलामू के हुसैनाबाद, बंगाल में कोलकाता, मुर्शिदाबाद, बिहार में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर आदि इलाकों में भी मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि हज़रत अली की शादी एक जिल हिज्जा सन् दो हिजरी को हुई थी। बताते हैं कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी जनाब फातिमा जहरा के लिए कई रिश्ते आए थे। लेकिन तय हुआ था कि जिस दर पर सितारा उतरेगा उसी के साथ बीबी फातमा की शादी होगी। इसके बाद सितारा हजरत अली के दर पर उतरा और उनके साथ शादी हुई।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!