Home > Business > मूडीज ने बेहतर की देश की बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील की रैंकिंग

मूडीज ने बेहतर की देश की बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील की रैंकिंग

न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : देश की बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील की रेटिंग में बदलाव हुआ है। इसकी रेटिंग बेहतर हुई है। रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने टाटा स्टील का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पाज़िटिव कर दिया है। साथ ही इसकी कारपोरेट फैमिली रेटिंग भी बीए वन कर दी गई है। मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल ने बताया की टाटा स्टील का काम काज अब सुधर रहा है। इसी वजह से इसकी रेटिंग बेहतर हुई है। टाटा स्टील कंजरवेटिव फाइनेंशियल पॉलिसीज पर भी काम कर रही है। कहा जा रहा है कि क्रेडिट मैट्रिक्स में सुधार आता है तो अगले 12 महीने तक इसकी रेटिंग पॉजिटिव बनी रहेगी। मूडीज ने अनुमान लगाया कि टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष में अपने एक अरब डालर के कर्ज में भी कमी ला सकती है। टाटा स्टील ने कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी बनाई है। इसके हिसाब से कर्ज घटाने को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले 2 साल में कंपनी ने कर्ज घटाया है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि रेटिंग अच्छी होने से इसके शेयर में उछाल आ सकता है। गौरतलब है कि टाटा स्टील का शेयर पिछले 2 महीनों में 60% तक गिरा था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!