Home > Business > बिज़नेस : जानिए आपको खाना परोसने वाली जोमैटो कंपनी क्यों है डांवाडोल

बिज़नेस : जानिए आपको खाना परोसने वाली जोमैटो कंपनी क्यों है डांवाडोल

ब्लिंकिंट कंपनी खरीदने के बाद जोमैटो के शेयर का लुढ़कना जारी, 2 दिन में 15 फीसद नीचे आया ग्राफ
न्यूज़ बी रिपोर्टर मुंबई :
इन दिनों जोमैटो कंपनी झंझावातों से गुजर रही है। जोमैटो के शेयर लगातार गिर रहे हैं। दूसरे दिन भी गिरावट का यह सिलसिला जारी रहा। अब तक लगभग 15 फीसद की गिरावट आ चुके है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने पिछले हफ्ते स्टैंड ग्रॉसरी स्टार्टअप ब्लिंकिट को 4447 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही जोमैटो को झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को जोमैटो लिमिटेड का शेयर 70.50 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर 6.6 प्रतिशत नीचे गिरा और 65.85 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को फिर इसमें कमी आई और जोमैटो का शेयर करीब 8 फीसद टूट गया और 60.45 के स्तर तक पहुंच गया। अभी इसके शेयर में 6.4% की गिरावट देखने को मिल रही है और 61.40 रुपए के स्तर पर इसका कारोबार चल रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!