न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना की लहर आने की आशंका बढ़ गई है। पिछले हफ्ते कोरोना के 37 केस सामने आए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने सोमवार को सभी से अपील की है कि वह कोविड की गाइडलाइंस का पालन करें। सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लें। जिन लोगों ने कोई भी टीका नहीं लगाया है। वह कोरोना का पहला टीका लगवा लें और जिन लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है। वह कोरोना का दूसरा टीका जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोच रहे थे कि कोविड चला गया। अब वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है। तो ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों ने लापरवाही बरती। इसीलिए कोरोना की एक और लहर आने की संभावना बढ़ गई है। डॉक्टर साहिर पाल ने कहा कि लोग भीड़ भाड़ में ना जाएं। अगर भीड़ भाड़ में जा रहे हैं तो मास्क लगाएं। हाथों को धोएं। घर वालों को भी भीड़ भाड़ में जाने से बचाएं। तभी इस गंभीर बीमारी से लोग बच सकेंगे। लोगों को सर्दी जुकाम हो रहा है। तो ऐसे मरीज अपना टेस्ट करा लें। इससे पता चल जाएगा कि उन्हें कोरोना है या फिर सामान्य फ्लू है। उन्होंने बताया कि कोरोना की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हालात के प्रति गंभीर हो गया है। हालात पर नजर रखी जा रही है।