Home > Health > जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भरमार,जमीन पर ही लेटे हैं मरीज, आने जाने वालों को हो रही दिक्कत

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भरमार,जमीन पर ही लेटे हैं मरीज, आने जाने वालों को हो रही दिक्कत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम की हालत काफी खराब है। सोमवार को अस्पताल की इमरजेंसी में काफी मरीज आ गए हैं। मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि उनके बैठने तक की जगह नहीं है। मरीज गैलरी में भी लेटे हुए हैं। कोई बैठकर इलाज कर रहा है तो कोई लेटा हुआ है। गैलरी में जगह नहीं होने की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। मरीजों को खाना देने की ट्राली तक नहीं निकल पा रही थी। मरीजों को हटाया गया तब जाकर इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को खाना दिया गया। कोल्हान के अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हमेशा जनता सरकार से अस्पताल को सुधारने की मांग करती रही है। लेकिन अब तो शहर के ही स्वास्थ्य मंत्री हैं। वह अस्पताल की स्थिति सुधार सकते थे। उन्होंने ऐलान भी किया था कि एमजीएम अस्पताल की स्थिति ठीक की जाएगी। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके हैं। इमरजेंसी में बेड की काफी कमी है। इसी के चलते मरीजों को जमीन पर लेट कर इलाज कराना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अभी भी वक्त है। अस्पताल को सुधारा जा सकता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!