न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साइबर ठगों ने रविवार को धतकीडीह के रहने वाले कफील अहमद को निशाना बनाया। साइबर ठगों ने कफील अहमद को शनिवार को फोन किया था कि उनका बीएसएनल का सिम बंद हो जाएगा। वरना केवाईसी करा लें। इसके लिए फोन करने वाले ने एक नंबर दिया और उस पर संपर्क करने को कहा। इसके बाद कफील अहमद ने फौरन उस नंबर पर फोन किया तो उधर से फोन रिसीव नहीं किया गया।
साइबर ठग ने डाउनलोड कराया एनीडेस्क एप
रविवार को कफील अहमद के मोबाइल पर फिर फोन आया और कहा गया कि वह अपना सिम केवाईसी करा लें। इसके लिए फोन करने वाले ने उन्हें एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। साइबर ठग के कहने के अनुसार कफील अहमद ने फौरन एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया।
₹10 का रिचार्ज करते ही अकाउंट से उड़ गई रकम
इसके बाद साइबर ठग ने उनसे ₹10 का रिचार्ज करने को कहा। इस पर कफील अहमद ने अपने मोबाइल से अपना बीएसएनल ₹10 का रिचार्ज किया। इसके लिए उन्होंने एटीएम कार्ड का सहारा लिया। कफील ने बताया कि इसके बाद दो बार में उनके बैंक अकाउंट से ₹59800 कट गए। रविवार को कफील अहमद ने मामले की शिकायत साइबर थाना प्रभारी से की। साइबर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी है।