न्यूज़ बी रिपोर्टर, वाराणसी : काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अब सीएम सड़क मार्ग से लखनउ लौट रहे हैं. सीएम आदित्यनाथ काशी का अपना दौरा पूरा कर राजधानी लौट रहे थे. काशी में उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ बैठक की थी. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की थी. हेलीकाप्टर के पक्षी से टकराने के बाद अफसरों में हड़कंप है. इस बात की जांच के आदेश दिए गए हैं कि पक्षी विमान से कैसे टकराया. जबकि, एयरपोर्ट से पक्षियों को हटाने पर एयरपोर्ट अथारिटी लाखों रुपए खर्च करती है.