न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी रामपुर और आजमगढ़ दोनों सीटों पर आगे है। साढ़े 11 बजे रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा एक लाख 81 हजार 642 वोट मिले हैं। यह बड़ी लीड है। इसी तरह आजमगढ़ से भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे हैं। आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 94 हजार 364 मत पा कर आगे चल रहे हैं।