न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने भालुबासा के महिमा रेजिडेंसी के तीसरे तले पर रहने वाली एक महिला सलमा खातून को गिरफ्तार किया है। सलमा खातून अपने फ्लैट से ही ब्राउन शुगर की बिक्री करती थी। इसकी सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की। छापामारी में सलमा खातून को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। ब्राउन शुगर का वजन 130 ग्राम है। इसके अलावा एक देसी लोडेड पिस्टल और सात कारतूस भी बरामद हुए हैं। साक्षी स्थित एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि घर की अलमारी में तलाशी लेने पर छह लाख 400 रुपए भी मिले हैं। इसके अलावा अलमीरा से 36. 3 ग्राम सोने के जेवरात, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 100 कैरी बैग और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तौल कर ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाई जाती थी। पुलिस ने सलमा खातून की शनिवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा, गुलशन बीरूवा और पिंकी प्रियंका हेंब्रम शामिल थे। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की शाम जानकारी मिली थी कि महिमा अपार्टमेंट में एक महिला ब्राउन शुगर भेजती है इसी के बाद छापामारी की गई थी।
जेल में है महिला का पति
महिला का पति अफसर अली अभी जेल में है। महिला ने बताया कि उसके पति का दोस्त फ्लैट आता है। बरामद पिस्टल उसी का है। पुलिस अभी उसका नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस ने यह भी बताने से इनकार किया कि महिला ब्राउन शुगर कहां से लाकर भेजती थी।
जमशेदपुर से बाहर का है ब्राउन शुगर का सप्लायर
ब्राउन शुगर का सप्लायर जमशेदपुर से बाहर का है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने सिर्फ इतना ही बताया। उन्होंने कहा कि सप्लायर की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सिटी एसपी ने कहा कि महिला का एक भाई भी ब्राउन शुगर के इस धंधे में शामिल है।