Home > India > एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने संभाली महाराष्ट्र सरकार बचाने की कमान

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने संभाली महाराष्ट्र सरकार बचाने की कमान

कई भाजपा विधायकों के उद्धव के संपर्क में आने की चर्चा, मंत्रिमंडल में भी होगा फेरबदल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पल-पल हालात बदल रहे हैं। एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार ने सरकार बचाने की कमान संभाल ली है। सूत्र बताते हैं कि इसी को लेकर एनसीपी सुप्रीमो और शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच एक लंबी वार्ता हुई और सरकार बचाने की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके बाद से शरद पवार सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में भी कई भाजपा विधायक हैं। अब महाराष्ट्र के गठबंधन सरकार विरोधियों पर पलटवार करने जा रही है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होगा। शिवसेना से बगावत कर चुके विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए डिप्टी स्पीकर को अर्जी दी जा चुकी है। उनके अयोग्य घोषित होते ही मंत्रिमंडल में कई नए मंत्री शामिल किए जाएंगे। सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा के कई विधायक मंत्री बनने की दौड़ में लग गए हैं। अगर ऐसा हुआ तो एकनाथ शिंदे बुरी तरह फंस जाएंगे और उनका सियासी भविष्य अधर में होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!