न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड में बस के ड्राइवर चुन्नू सिंह ने बस स्टैंड के पास रहने वाले एक व्यक्ति छोटे लाल पांडे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सीताराम डेरा थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बस ड्राइवर चुन्नू सिंह की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और वहां लोगों से बस ड्राइवर के बारे में जानकारी ली। घायल व्यक्ति ने बताया कि उसे गुरुवार की रात बस ड्राइवर ने मारपीट कर घायल किया है। व्यक्ति ने बताया कि वह मानगो बस स्टैंड जगह देखने गया था जहां गुमटी रखकर पान की दुकान चला सके।