न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर की जरायम की दुनिया में भी धमक है। जितना जुर्म जमशेदपुर में एक दिन में होता है, शायद ही झारखंड के किसी अन्य शहर में होता हो।
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए एक लाख 20 हजार रुपए
साइबर ठगों ने गुरुवार को मानगो के दीपक कुंडू के बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते से एक लाख 20 हजार रुपए उड़ा दिए हैं। दीपक कुंडू ने गुरुवार को मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उलीडीह के मधुसूदन कांप्लेक्स में फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात की चोरी
उलीडीह थाना क्षेत्र के मधुसूदन कांप्लेक्स में रहने वाले सागर कुमार के फ्लैट से चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पार कर दिए हैं। जेवरात में एक सोने की चेन एक मंगलसूत्र है। उलीडीह थाने में सागर कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना 22 जून की है। सागर ने बताया कि वह किराए के फ्लैट में रहते हैं। वह अकेले थे। दोपहर में फ्लैट में ताला लगाकर काम पर चले गए थे। लौटकर शाम 5:00 बजे आए तो देखा कि फ्लैट में चोरी हो गई है।
परसुडीह के छोटा गोविंदपुर में घर का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में दिनेश के घर का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी कर ली गई है। इस मामले में दिनेश ने परसूडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार को पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ एक को पकड़ा
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गुरुवार को ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना पर इलाके में छापामारी की। छापामारी के दौरान एक युवक को पिस्टल के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस युवक को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।
बागुनहातू में एक घर में चोरी
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू के रहने वाले सुधीर चंद्र दास के घर में चोरी हुई है। इस मामले में सुधीर चंद्र दास के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 3 बी में एक व्यक्ति के साथ मारपीट
बिरसा नगर थाना क्षेत्र के रोल नंबर 3 बी के रहने वाले देवराज साहू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने देवराज साहू के आवेदन पर हरी गोराई और हरी गोराई के पिता के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लोहरा बस्ती में महिला ने की आत्म हत्या
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लोहरा बस्ती की रहने वाली दमयंती देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में मृतक के परिजन रांची जिला के सोनाहाथू थाना क्षेत्र के बादूडीह के रहने वाले बुधराम लोहरा के आवेदन पर पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 5 से किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जो नंबर 5 से किशोरी का अपहरण किया गया है। इस मामले में किशोरी के परिजन के आवेदन पर पुलिस ने राकेश मीना नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी में जुट गई है।
पारडीह चौक के पास दिव्यांग से लूट की कोशिश, विरोध करने पर किया घायल
मानगो के पारडीह चौक के पास गुरुवार को दिव्यांग से लूट की कोशिश हुई है। पारडीह के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले मंगल मुखी अपने बैंक अकाउंट से 9900 रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनसे रुपया छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। मंगल मुखी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगल मुखी ने बताया कि लुटेरे घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए।
परसुडीह थाना क्षेत्र के तिलक नगर में घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात की चोरी
परसुडीह थाना क्षेत्र के तिलक नगर रोड नंबर एक की रहने वाली रितु सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत लगभग नौ लाख रुपए पार कर दिए हैं। रितू सिंह के आवेदन पर पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
बर्मामाइंस में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को हरिजन बस्ती के रहने वाले आकाश मुखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि युवती आकाश मुखी के संपर्क में साल 2019 को आई थी। तब से लेकर अब तक उसका यौन शोषण किया गया है।