न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक-एक मरीज बिरसा नगर, कदमा, गोलमुरी, टेल्को और बारीडीह के रहने वाले हैं। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर 5 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। वहीं तीन मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला अब तेज हो रहा है। इसलिए डीसी ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनना शुरू कर दें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें।