हत्यारोपियों अक्षय सिंह व नवीन को कोर्ट से लाकर पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराया मेडिकल, अक्षय का पिता कालिका भी था मौजूद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको शिव सिंह बागान के रहने वाले मनप्रीत पाल सिंह की हत्या में जेल भेजे गए अक्षय सिंह और नवीन सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। गुरुवार को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में दोनों की मेडिकल जांच कराई है। इसके बाद थाने ले जाकर दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि जब अक्षय की मेडिकल जांच हो रही थी तो उसका पिता कालिका सिंह भी एमजीएम अस्पताल पहुंचा और अपने बेटे से बातचीत भी की। पुलिस इससे पहले इस हत्याकांड के तीन हत्यारोपी और राहुल सिंह, राहुल गुप्ता और गौरव गुप्ता को भी रिमांड पर ले चुकी है। इन्हीं लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि घटना में और लोग भी शामिल थे। इसके बाद कुछ हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। गौरतलब है कि मनप्रीत पाल सिंह की हत्या 8 जून की शाम घर में घुसकर की गई थी। मनप्रीत की हत्या के बाद पुलिस ने दूसरे दिन चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन परिजनों ने 11 जून को शौकत अंतिम संस्कार किया था। हालांकि पुलिस इस मामले के मुख्य हत्यारोपी पूरन चौधरी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पूरन चौधरी ने सिख नेता गुरमुख सिंह मुखे को इस मामले में हत्या रोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर धमकी भी दी थी और मामले से हट जाने को कहा था।