Home > Crime > 2016 में हुए बालू के अवैध खनन की जांच करने सीबीआई की टीम फिर पहुंची कौशांबी

2016 में हुए बालू के अवैध खनन की जांच करने सीबीआई की टीम फिर पहुंची कौशांबी


न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : सन् 2016 में यमुना नदी की धारा को मोड़ कर हुए अवैध खनन की जांच छह साल बाद फिर शुरू कर दी गई है। जांच करने एक बार फिर सीबीआई की टीम कौशांबी पहुंच चुकी है। टीम के जनपद पहुंचते ही पट्टाधारकों सहित अवैध खनन में लिप्त माफिया की बेचैनी बढ़ने लगी है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सिंडिकेट द्वारा किए गए बालू के खनन के मामले में एक बार फिर से सीबीआई की टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में सीबीआई की टीम जनपद कौशांबी पहुंची है और अपनी जांच को फिर से शुरू कर चुकी है। जांच के दायरे में आने वाले घाट महिला, भकन्दा, महेवाघाट सहित अन्य बालू घाटों पर सीज बालू की भी जांच एक बार फिर से सीबीआई की टीम कर सकती है। सीबीआई की टीम के जनपद में पहुंचते ही पट्टाधारकों की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ चुकी है। देखने वाली बात ये है कि इस बार सीबीआई के रडार पर जनपद के कितने और खनन माफियाओं की कुंडली हाथ लगती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!