न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी जिले में रोडवेज बस और डम्फर की टक्कर में तकरीबन 25 यात्री घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां घायलों का इलाज चल रहा है। 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर ककोड़ा गांव के पास की है। रोडवेज बस के परिचालक सैयद अशफाक हुसैन ने बताया कि डम्फर चालक आगे चल रहा था। उसके चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसकी वजह से बस बेकाबू हो कर डम्फर से टकरा गई। इतना ही नहीं डम्फर में बस फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। लेकिन डम्फर चालक ने गाड़ी नही रोकी, और डम्फर ले कर मौके से फरार हो गया। कुछ दूर जाकर बस डम्फर से अलग हुई। रोडवेज बस में 41 यात्री सवार थे। इसमें से लगभग 25 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर सीओ सिराथू और कोखराज एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों का इलाज चल रहा है। बाकी को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस का ड्राइवर बस में ही फंस गया था, जिसे घंटो की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।