समिति के प्रतिनिधि मंडल ने डीसी ऑफिस पर सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बागबेड़ा (Bagbeda) वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति ने सोमवार को साकची (SAKCHI) में डीसी ऑफिस का घेराव और प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। लेकिन, भारत बंद को देखते हुए समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने अपना यह कार्यक्रम टाल दिया है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति की सोमवार को बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान में एक बैठक हुई। इस बैठक में घेराव और प्रदर्शन का कार्यक्रम टालने का फैसला हुआ। सुबोध झा ने कहा कि तय हुआ है कि समिति के 11 प्रतिनिधि साकची जाकर डीसी ऑफिस में डीसी विजया जाधव से मिलेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतरती। उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
डीसी को सौंपा गया ज्ञापन
बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ऑफिस पहुंचा और सीएम को संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा. तब तक इलाके में टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग भी की गई है. ज्ञापन देने वालों में सुबोध झा, छोटे राय मुर्मू , सीमा पांडेय, प्रभा हांसदा, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
ज्ञापन में शामिल हैं यह मांगें
इस छह सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए. साथ ही बागबेड़ा में लाल बिल्डिंग से घाघीडीह जेल तक जर्जर हो चुकी सड़क का भी निर्माण करने की मांग की गई है. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लिए सरकार से आए फंड का उपयोग कर जलापूर्ति योजना को ठीक करने की भी मांग की गई है. बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में विलंब करने वाले अधिकारियों और निर्माण में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. जब तक वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी नहीं होती.