न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के पीएम माल में मूवी देखने के बाद गायब हुआ सिदगोड़ा के सिंधु रोड का रहने वाला राजा ठाकुर बुधवार को अपने घर लौट आया है। उसके घर लौटने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि राजा ठाकुर रविवार को घर से दोस्तों के साथ निकला था और वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाने और एसएसपी से की थी।