न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक हुई है। रेहॉबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन में अचानक एक विमान के घुसने से अमेरिका में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। जो बाइडन को और उनकी पत्नी को फौरन वहां से निकालकर सुरक्षित ठिकाने पर भेजा गया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि यह छोटा निजी हवाई जहाज था, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से प्रवेश कर गया था।