न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चौका बाजार में सामान लेने गए चौका थाना क्षेत्र के धुनाबुरु गांव के रहने वाले दिलीप सिंह की बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। घटना गुरुवार को चौका में ही घटी है। इस सड़क हादसे में दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सर व चेहरे में चोट आई है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दिलीप सिंह के पिता पलटन सिंह सरदार को दी। इसके बाद पलटन सिंह सरदार चौका के अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में ही दिलीप को भर्ती कराया गया था। वहां से गंभीर हालत देखते हुए दिलीप सिंह को साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद पलटन सिंह घायल बेटे दिलीप सिंह को लेकर जमशेदपुर पहुंचे और एमजीएम अस्पताल में दिलीप को भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी में दिलीप का इलाज चल रहा है।