Home > India > Ranchi : साइकलिंग फॉर लेजर के तहत रांची में दौड़ी साइकिल

Ranchi : साइकलिंग फॉर लेजर के तहत रांची में दौड़ी साइकिल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के तहत आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को रांची स्मार्ट सिटी और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड की ओर से साइकिल फॉर लेजर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत इंडियन इंन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी के छात्र ,कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के कर्मी और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कर्मियों ने जुपमी बिल्डिंग से धुर्वा होते हुए हटिया डैम तक साइकिल चलाकर पहुंचे और डैम के किनारे भी साइकिल चलाई।
गौरतलब है कि तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा है और इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के निर्देश पर स्मार्ट सिटी एक सप्ताह का साइकिल चलाओ कैंपेन चला रही है। इन कैंपेन के माध्यम से लोग समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को साइकिल चलाने को लेकर सजग और उत्साहित करने का काम कर रहे हैं। कई शहरों में ये तीन जून से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। तो कई शहरों में 29 मई से ही ये कार्यक्रम शुरु है। रांची में ये कार्यक्रम 29 मई से शुरु है और 5 जून को खत्म हो जाएगा। इस दौरान पहले दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया तो दूसरे दिन साइकिल फ्रॉम वर्क स्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं तीसरे दिन वीमेन पावर साइक्लिंग कराई गई। तो चौथे दिन साईकिल फॉर लेजर का आयोजन हुआ।
स्मार्ट सिटी रांची में साइकिल प्रोमोशन की योजना सफल है। यहां पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम काम कर रहा है और बड़ी तादाद में लोग इस सिस्टम के साथ साथ जुड़कर इसका लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन करीब 1100 साइकिल रजधानी की सड़कों पर नागरिकों को सेवा दे रही हैं। कार्यक्रम में रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के प्रबंधक शशी रंजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!