न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के एनएच 33 पर टायर गोदाम में लगी आग अभी भी जल रही है। आग के शोले उठ रहे
हैं। मंगलवार को भी गोदाम में आग की लपटें नजर आ रही हैं। इलाके के लोग परेशान हो गए हैं। आशीर्वाद अपार्टमेंट की 28 फैमिली दूसरी जगह रह रही है। लोगों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग अब आग नहीं बुझा रहा है। पहले ही दिन उसने रविवार को जोर शोर से आग बुझाने का काम किया था। रविवार को शाम 5:00 बजे से अब कभी कभार एक गाड़ी आ जाती है और थोड़ा बहुत पानी डालकर चली जाती है। अग्निशमन विभाग के अग्निशमन अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि यह आग तब तक जलती रहेगी। जब तक सारे टायर जल नहीं जाते। बताते हैं कि गोदाम में अभी भी बहुत सारे टायर मौजूद हैं। जो जल रहे हैं। वहीं पड़ोसी इस मामले में तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। कई लोगों ने डीसी से मामले की उच्चस्तरीय की जांच की मांग की है। इलाके के समाजसेवी रोहित कुमार का कहना है कि यह सारा इंश्योरेंस का खेल लगता है। इसीलिए आग नहीं बुझाई जा रही। ताकि जितने पुराने टायर हैं। सब जल जाएं। अभिलाषा अपार्टमेंट के प्रवीण सिंह का कहना है उन्होंने कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन अब आग बुझाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। इस मामले में गोदाम के मालिक विनोद सिंह के ऊपर केस दर्ज किया गया है।