न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के लिए सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं। पुलिस प्रशासन को अपराधियों से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन करारी कोतवाली इलाके में एक ऐसा अपराधी है जिसे इलाके की पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते इलाके में गैर कानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि चोरी और लूट में लिप्त सलीम बाबा नाम का युवक हल्का के सिपाहियों से पहले तो दोस्ती करता है, फिर उनके सहारे थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर गैरकानूनी काम को अंजाम देता रहता है। यह अपराधी इस वक़्त थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
सलीम बाबा की करारी थाने में तैनात रहे कुछ सिपाहियों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इस अपराधी के खिलाफ चरवा और करारी थाने में लूट और चोरी जैसे मुकदमे दर्ज हैं। आखिर चोरी और लूट जैसे अपराध में लिप्त अपराधियों से पुलिस की नजदीकियां कस्बे के लोगों में अलग अलग अफवाहों को जन्म दे रही है। सोशल मीडिया पर सलीम बाबा के साथ सिपाहियों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब देखने वाली बात ये है कि ज़िले के आलाधिकारी अपराधी के साथ वायरल तस्वीरों का कब तक संज्ञान लेते हैं और करारी पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ पर कैसे शिकंजा कसते हैं।