न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मनी लांड्रिंग और मनरेगा घोटाले में ईडी की जांच का सामना कर रही आईएस पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई है। उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे ईडी उनसे सवाल-जवाब कर रही थी। तभी अचानक पूजा सिंघल को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों को बुलाया गया और आईएस पूजा सिंघल की मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टरों ने बताया कि पूजा सिंघल हाइपरटेंशन झेल रही हैं। इसी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है। उनका इलाज कर रहे डॉ दयानंद सरस्वती का कहना है कि पूजा सिंघल का बीपी हाई है। उन्हें बीपी की दवाएं दी जा रही हैं। लेकिन हाइपरटेंशन की वजह से उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है। इसी वजह से उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है।