न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह की रहने वाली एक महिला ने जहर खा लिया था। महिला का नाम सोनामनी हेंब्रम है। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया था। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।