न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के कोवाली पंचायत के पंड्या साईं गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। लालचंद्र सरदार के घर पर वज्रपात हुआ था। बताते हैं कि इसके बाद घर धू धू कर जलने लगा। इलाके के लोग आग बुझाने की कवायद में जुटे। लेकिन, पानी की कमी के चलते आग बुझाई नहीं जा सकी। गांव वालों ने घटना की सूचना कोवाली थाना को दे दी थी। कोवाली थाना पुलिस कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई थी। लेकिन, अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची। तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। गांव के संतोष कुमार महाकुड़ ने बताया कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में कुछ नहीं बचा है। कुल तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।