न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली में सोमवार की रात एक विवाहिता को उसके जेठ ने पीट दिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बताते हैं कि विवाहिता के जेठ और उसके अन्य भाइयों ने मिलकर विवाहिता के मायके वालों के साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में विवाहिता का भाई शेख तौहीद घायल हुआ है। शेख तौहीद को पुलिस ने इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल भेजा। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज हुआ। उसके कान और सर में चोट लगी है। जबकि, शेख तौहीद के भाई शाहबान और पिता अबू सुफियान के साथ भी मारपीट की गई। लेकिन, इन दोनों को अंदरूनी चोट आई है। शेख तौहीद ने बताया कि जब उनके पिता अबू सुफियान ने अपनी बेटी के साथ होने वाली मारपीट के बारे में जानकारी पाई तो वह बेटे शाहबान को लेकर बेटी की ससुराल पहुंच गए। तभी वहां से एक दोस्त ने तौहीद को फोन किया कि उनके भाई और पिता को लोग मार पीट रहे हैं। इस पर शेख तौहीद घटनास्थल पर पहुंचा और अपने भाई और पिता को बचाने के लिए कोशिश करने लगा। इसी बीच उसके साथ भी मारपीट की गई। शेख तौहीद के सर पर डंडा से वार किया गया। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।