Home > Politics > आईएस पूजा सिंघल के सीए पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दबाव बना रही ईडी

आईएस पूजा सिंघल के सीए पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दबाव बना रही ईडी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि ईडी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार पर दबाव डाल रही है कि वह 19.3 करोड़ रुपए की नकदी की बरामदगी के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम लें। झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी सीए सुमन कुमार पर दबाव डाल रही है कि वह यह बोल दें कि जो रुपए बरामद हुए हैं वह आइएएस पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रही है। इसलिए मुख्यमंत्री और सरकार पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खुलकर स्वीकार किया की आईडी केंद्र सरकार की एजेंसी है और केंद्र में भाजपा की सरकार है। उनका इशारा साफ था। झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसके लिए प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का एक वीडियो भी सबको सुनाया। इसमें वह यह बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सीए सुमन कुमार का भी वीडियो दिखाया गया। झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूजा सिंघल के मामले में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में ही पूजा सिंघल को निर्दोष करार देते हुए क्लीन चिट दी गई थी। उन पर मनरेगा में गड़बड़ी का आरोप था। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आईएएस पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बजाय उन को प्रोन्नति दी थी। उन्होंने कहा कि पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की धारा 91 का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। कानून के जानकारों के अनुसार इस आधार पर सीएम को अयोग्य घोषित करने का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रपंच रच कर ब्यूरोक्रेसी को डराने का काम कर रही है। ताकि ब्यूरोक्रेसी में खलबली मचे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!