न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह पटेल नगर में शुक्रवार की रात कुछ व्यापारियों ने दो व्यक्तियों राजेश चंद्र पोद्दार और संतोष राय को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। संतोष राय के सर पर काफी गंभीर चोट लगी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से संतोष राय को हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बिष्टुपुर के टीएमएच रेफर कर दिया है। इसके बाद परिजन संतोष राय को टीएमएच ले गए और वहां भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। घायल राजेश चंद्र पोद्दार टेल्को में आस्था ट्विन सिटी में मेंटेनेंस का काम देखते हैं। वह ड्यूटी पर थे। पटेल नगर में उनका बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर भगाया और कहा इधर सड़क पर साइकिल मत चलाना। राजेश जब घर लौटे तो पत्नी ने इसकी जानकारी उन्हें दी। इसके बाद वह अपने दोस्त संतोष राय के साथ मारपीट करने वालों के घर पहुंचे। वहां वाद विवाद में झगड़ा शुरू हो गया और राजेश ने बताया कि उन पर और संतोष राय पर चंदन अग्रवाल, नंदू आदि ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।