न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर में जोन नंबर 3 की रहने वाली वृष्टि चटर्जी शुक्रवार को अपनी स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए परिजनों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृष्टि चटर्जी बिरसानगर के विजया गार्डन की रहने वाली थी। वह सिदगोड़ा के एआईडब्लूसी स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा थी। बताते हैं कि वह घर से कुछ काम के लिए स्कूटी से निकली थी। तभी बंपर पर उसकी स्कूटी उछल गई और वह सड़क पर गिरी। सृष्टि के पिता अमल चटर्जी यूसीआईएल कंपनी में जॉब करते हैं। वृष्टि के शव को एमजीएम अस्पताल में शीत गृह में रख दिया गया है। पुलिस शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराएगी।