Home > Politics > बहुत होगा तो हेमंत सोरेन की विधायकी चली जाएगी, झामुमो की सरकार को कोई खतरा नहीं

बहुत होगा तो हेमंत सोरेन की विधायकी चली जाएगी, झामुमो की सरकार को कोई खतरा नहीं

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि फिलहाल झारखंड की झामुमो सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि माइंस की लीज के मामले में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अगर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करेगा तो उनकी विधायकी जा सकती है। उन्हें विधायक के तौर पर अयोग्य साबित किया जा सकता है। लेकिन इससे सरकार को कोई खतरा नहीं है। झामुमो के पास पर्याप्त विधायक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया जाएगा। फिर हेमंत सोरेन चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री को कोई जेल भेज देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजनेस करेगा या नहीं। इस बारे में स्पष्ट कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जब नेता प्रतिपक्ष थे। उस वक्त भी उन पर कई आरोप लगे थे। लेकिन उन मामलों की जांच कभी नहीं हुई। सत्ता पक्ष के नेताओं ने सिर्फ अखबारों में ही बड़े-बड़े बयान छापे। उन्होंने कहा कि कई बड़े आरोपों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। मैनहर्ट घोटाला और टाफी और टीशर्ट घोटाला एसीबी जांच के दायरे में हैं। मैनहर्ट मामले में जांच अधिकारी ने रिपोर्ट भी दे दी है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह दोनों मामले विधानसभा में विधायक सरयू राय ने उठाए थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!