न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के दाई गुट्टू में स्कूटर हटाने को लेकर किराएदार व मकान मालिक के बीच रविवार को विवाद हो गया। इस विवाद में किराएदार ने मकान मालिक पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में विनय घायल हो गया है। मामले की शिकायत विनय ने मानगो थाने में की। इसके बाद उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में पुलिस ने इलाज कराया। विनय के हाथ और पैर में चोट आई है। विनय के आवेदन पर पुलिस ने किराएदार रवि और उसके भाई बिट्टू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापामारी कर रवि और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना सुबह 10:00 बजे की है। विनय के मकान में रवि और बिट्टू किराए पर रहते हैं। विनय ने घर में रखे उनके स्कूटर को हटाने को कहा। इसी के बाद झगड़ा शुरु हुआ और फिर दोनों किरायेदारों ने तलवार से विनय पर हमला कर दिया।