न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में हुसैनी मस्जिद के बाद पास झाड़ू के एक गोदाम में आग लग गई। जब तक ताला तोड़कर गोदाम में आग बुझाई जाती हजारों रुपए का नुकसान हो चुका था। लोगों ने ताला तोड़कर बाल्टी से पानी भर भर कर गोदाम में आग बुझाई। बताते हैं कि यह गोदाम जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के रहने वाले मोहम्मद महमूद का है। वह गुरुवार की सुबह ही कुछ काम से चक्रधरपुर चले गए थे। तभी उन्हें लोगों ने फोन किया कि उनके झाड़ू के गोदाम में आग लग गई है। इस पर उन्होंने फोन करने वाले को कहा कि जल्दी गोदाम का ताला तोड़कर आग बुझाओ। इसके बाद लोगों ने ताला तोड़कर आग बुझाई। बताते हैं कि अगर आग बुझाई नहीं जाती तो आसपास के कई घर इसकी चपेट में आ सकते थे।